बन्द

    उद्देश्य और कार्य

    • आयुक्त कार्यालय द्वारा मुख्यतः जन शिकायतों का निस्तारण/समीक्षा तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के कम्प्यूटर सन्दर्भो की मानीटरिंग एवं तहसील दिवसों का अनुश्रवण किया जाना।
    • जनता से भेंट एवं उनकी समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण।
    • सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत जनता द्वारा प्रेेषित सूचना सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध 30 दिनों के अन्दर निस्तारण।
    • मण्डल की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना। लोक शिकायत समीक्षा प्रणाली का निवारण
    • प्रतिमाह आयोजित मण्डलीय बैठकों में राज्य सरकार द्वारा प्रतिपादित योजनाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन एवं निस्तारण।
    • राजकीय देयों/वसूली पर विशेष ध्यान तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शत प्रतिशत कराया जाना।
    • भूमि अभिलेखों के समय पर रखरखाव सुनिश्चित करना।
    • भूमि राजस्व और राजस्व के निपटान और अधीनस्थ कार्यालयों के समक्ष दायर आपराधिक मामलों का संग्रहण पर्यवेक्षण।
    • अधीनस्थ कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण के संचालन और बेहतर कामकाज के लिये उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
    • सरकार द्वारा शुरू की विभिन्न नई योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना।
    • आपदा प्रबन्धन और राहत गतिविधियों में समन्वय और सम्पर्क का काम।
    • प्रशिक्षण और सरकार में काम कर रहे कर्मियों को प्रेरणा।
    • प्रशासन में नये तकनीकी और अन्य नवविचारों का परिचय।
    • विभिन्न सरकारी गतिविधियों में समन्वय और अभिसरण।
    • समीक्षा और बेहतर कार्यान्वयन के लिये आवधिक बैठकों और सम्मेलनों का आयोजन।
    • अपीलीय और संशोधन के अधिकार क्षेत्र से संबंधित अदालत के काम का आयोजन।
    • कोविड-19 से संबंधित सूचनाओं का शासन को प्रेषण।